खालिस्तान विरोधी टिप्पणी करने पर रेडियो कर्मी पर हमला
टोरंटो। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की आलोचना करने पर एक भारतीय-कनाडाई मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया गया।
बताया गया है कि पंजाबी भाषा के टॉक शो नेटवर्क के मेजबान पर ग्रेटर टोरंटो एरिया तीन व्यक्तियों ने हमला किया। फ्रंटलाइन रेडियो के होस्ट दीपक पुंज को बुधवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तीन युवकों ने उस वक्त घेर लिया, जब वह अपने स्टूडियो वाली बिल्डिंग की ओर जा रहे थे। एक दिन पहले, उन्होंने शो के दौरान रविवार को जीटीए शहर ब्रैम्पटन में खालिस्तान के झंडे दिखाने और भारत विरोधी नारेबाजी करने की आलोचना की थी। उन्होंने बताया कि 'उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने इस विषय पर कोई शो किया है और फिर मुझ पर हमला कर दिया।'
पुंज के सिर पर बीयर की खाली बोतल से हमला
अज्ञात हमलावरों में से एक के पास तमंचा था, जबकि दूसरे ने पुंज के सिर पर बीयर की खाली बोतल से प्रहार किया और उन्हें मुक्का मारा। पुंज ने कहा कि उन्होंने स्थानीय कानून प्रवर्तन को हमले की सूचना दी और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उनसे अंग्रेजी और पंजाबी में बात की। उन्होंने पुलिस को उस गाड़ी की लाइसेंस प्लेट के अंतिम तीन नंबर दिए, जिसमें वे सवार होकर आए थे। उन्होंने कहा कि मुझे परेशान किया जा रहा है, क्योंकि मैं पंजाब से हूं और मैं खालिस्तान का विरोध करता हूं।