undefined

यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर रूस का कब्जा

यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर रूस का कब्जा
X

कीव। यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है। इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था। इसपर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु बिस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।

फिलहाल तक ZNPP की यूनिट ठीक से काम कर रही है। इसमें कुल 6 परमाणु रिएक्टर लगे हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है। फिलहाल इसके रेडिएशन लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पहले से तय और बचाव के लिए पावर यूनिट 1 में रिपेयरिंग चल रही है। वहीं यूनिट दो और तीन को ग्रिड से अलग कर दिया गया है, जिससे न्यूक्लियर प्लांट की हो सके। वहीं पावर यूनिट 4 काम कर रही है. वहीं 5, 6 में कूलिंग जारी है।

Next Story