undefined

कई देशों में तबाही मचाने लगा कोरोना का नया वेरिएंट

कई देशों में तबाही मचाने लगा कोरोना का नया वेरिएंट
X

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई अंत नहीं दिख रहा है । नया वैरिएंट सामने आने के साथ ही कोरोना ने दुनिया के उन छोटे देशों में तबाही मचाई है, जो शुरुआती तीन लहर में कम प्रभावित हुए थे। इनमें दक्षिण कोरिया, वियतनाम, जापान जैसे देश शामिल हैं। ओवरऑल संक्रमितों की नई संख्या पर नजर डालें तो हर रोज दुनिया में 11 से 14 लाख मरीज मिल रहे हैं। वहीं, 3-4 हजार मरीजों की मौत हो रही है।

सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया की हालत खराब है। यहां पिछले चार दिन से हर रोज दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। दूसरे नंबर पर जर्मनी, तीसरे पर फ्रांस और चौथे पर इटली है। जर्मनी में हर रोज करीब दो लाख लोग संक्रमित सामने आ रहे हैं। फ्रांस में 1.50 से 1.70 लाख, इटली में 60 से 80 हजार लोग हर रोज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। हर रोज सबसे ज्यादा कोरोना केस मिलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पांचवे नंबर पर है। यहां 50 से 70 हजार केस प्रतिदिन मिल रहे।

कोरोना की शुरुआत चीन से हुई थी। 2019 के अंत में चीन का वुहान शहर संक्रमण का पहला हॉटस्पॉट था। इसके बाद ये फैलते हुए दुनिया के बाकी देशों में पहुंचा। इटली, अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों पर ज्यादा असर पड़ा। इसके बाद भारत में इसने तबाही मचाई।

अब दक्षिण कोरिया कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक 1.49 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18,754 लोगों की मौत हो चुकी है। ठीक होने वालों का आंकड़ा अभी तक दक्षिण कोरियाई सरकार ने जारी नहीं किया है। इसके साथ जर्मनी, फ्रांस, वियतनाम और थाईलैंड में भी हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं।

Next Story