undefined

अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए इमरान खान ने चला आखरी दांव

अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए इमरान खान ने चला आखरी दांव
X

इस्लामाबाद । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सुनाए अपने फैसले में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को रद कर दिया था। इस बीच, विपक्ष नेशनल असेंबली ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। सरकार की कोशिश है कि विदेशी साजिश पर चर्चा हो जबकि विपक्ष अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग चाहता है।

सरकार की कोशिश है कि आज शाम तक इसी तरह का हंगामा बना रहना चाहिए। उनके मुताबिक शाहबाज शरीफ का कहना है कि यदि वोटिंग नहीं होती है वो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्‍छेद 186 के तहत रिव्‍यू पेटिशन फाइल करेगी। पाकिस्‍तान की मीडिया में कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से नेशनल असेंबली में लंबी-लंबी तकरीरें दी जानी हैं। इसका मकसद केवल वक्‍त पूरा करना है। वहीं यदि विपक्ष हंगामा करता है तो इसका सहारा लेकर स्‍पीकर असेंबली की कार्यवाही को स्‍थगित भी कर सकते हैं। इस बीच पीपीपी अध्‍यक्ष बिलावल भुट्टो ने नेशनल असेंबली के स्‍पीकर से मुलाकात कर वोटिंग करवाने की अपील की है।

Next Story