पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हंगामा, डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ मारे
इस्लामाबाद । पाकिस्तान नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन के सदस्यों के आने की वजह से पंजाब विधानसभा का सत्र जबरदस्त हंगामें में बदल गया। ये सत्र नए मुख्यमंत्री के चुनाव करने के लिए सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाला था। लेकिन हंगामे की वजह से इसको निलंबित कर दिया गया। विधायिका के अंदर हंगामे के बाद विलंबित हो गया है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद पीटीआई सदस्यों ने विपक्षी बेंच पर लोटे फेंके गए।
अखबार की खबर के मुताबिक जब डिप्टी स्पीकर सरदार दोस्त मुहम्मद मजारी ने विधानसभा में प्रवेश किया, तो ट्रेजरी बेंच के सदस्यों ने उन पर हमला किया। उनके ऊपर चीजें फेंकी गईं और विपक्ष ने उन्हें घेरने की कोशिश की। उन्हें थप्पड़ मारा गया। मजारी को असेम्बली गार्ड्स ने फौरन उनके चेंबर में शिफ्ट कर दिया। इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब के एसएसपी आपरेशंस, पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी के साथ सिविल कपड़ों में विधानसभा में पहुंच गए।
डान की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो में असेंबली में मचे हंगामे और हाथपाई को साफतौर पर देखा जा सकता है। डान की खबर के मुताबिक काजी परवेज इलाही ने इस हंगामे के लिए पीएमएल-एन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि पीएमएल-एन अपने साथ पुलिस को लेकर आई जो कि असेंबली के नियमों का उल्लंघन है। पीएमएल-क्यू के सदस्यों का कहना है कि विधानसभा में जो कुछ हुआ उसके लिए इंस्पेक्टर जनरल को तलब किया जाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।