रूस की जीत तक जारी रहेगा युद्ध : बोरिस जॉनसन
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का मानना है कि जब तक रूस, यूक्रेन से युद्ध को जीत नहीं जाता है तब तक ये जंग खत्म नहीं होने वाली है। अपने भारत यात्रा के दौरान हैदराबाद हाउस में उन्होंने पत्रकारों के पूछे गए सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। रूस और यूक्रेन युद्ध पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये एक सच्चाई है कि राष्ट्रपति पुतिन के पास एक विशाल फौज है। यही वजह है कि रूस इतने दिनों से इस जंग को जारी रखे हुए हैं।
बोरिस ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों के बीच की ये जंग अगले वर्ष तक भी जा सकती है। यदि उससे पहले रूस इस जंग को जीत लेता है तो ये खत्म भी हो सकती है। लेकिन, रूस का इसमें अंतिम लक्ष्य केवल जीत ही है। बता दें कि बोरिस और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी हुए।