श्रीलंका हिंसा में आठ लोगों की मौत, बारी आगजनी
X
Shivam Jain11 May 2022 10:52 AM IST
कोलंबो । श्रीलंका में जारी भयंकर आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद हालात और बिगड़ रहे हैं। राजपक्षे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पूर्व पीएम पर हिंसा भड़काने के आरोप हैं, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने का आदेश दिया। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे द्वारा लोगों से 'हिंसा और बदले की भावना वाले कृत्य' रोकने की अपील के बाद मंत्रालय का यह आदेश सामने आया है।
Next Story