undefined

इतने में बिका सबसे महंगा हीरा

इतने में बिका सबसे महंगा हीरा
X

जेनेवा। दुनिया का सबसे बड़ा सफेद हीरा 'द रॉक' आखिरकार बि‍क गया है। इसकी नीलामी 18.8 मिलियन डॉलर (लगभग डेढ़ अरब रुपये) में हुई। 228.31 कैरेट का यह अद्भुत हीरा 2000 के दशक की शुरुआत में खान से निकाला गया। हालांकि, ये अद्भुत हीरा किसे बेचा गया, इसकी जानकारी आयोजकों ने नहीं दी है।

करोड़ों की कीमत वाला हीरा 228.31 कैरेट का है। इस हीरे के तीन खरीदार अमेरिका के और दो अन्‍य मिडिल ईस्‍ट के रहने वाले थे। ये हीरा 2000 के दशक की शुरुआत में खान से निकाला गया था। पहले ये हीरा एक ज्‍वेलरी कलेक्‍शन करने वाले शख्‍स के पास था। जिसने इससे नेकलेस में लगा दिया था, फिर आठ साल के बाद उसने इस हीरे को बेचने का फैसला किया। जेनेवा में मौजूद क्रिस्‍टी ज्‍वेलरी के स्‍पेशलिस्‍ट मैक्‍स फॉकेट ने बताया कि ये हीरा दुनिया में काफी दुर्लभ है, ज्‍वेलरी कलेक्‍शन में भी ये सबसे ज्‍यादा आकर्षण का केंद्र होता है।

Next Story