undefined

दुनिया के सौ प्रभावशाली लोगों में गौतम अडानी

दुनिया के सौ प्रभावशाली लोगों में गौतम अडानी
X

न्यूयार्क। टाइम मैगजीन ने दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी और एडवोकेट करुणा नंदी को 2022 के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है। टाइम ने गौतम अडानी के बारे में लिखा है कि कभी क्षेत्रीय स्तर से शुरुआत करने वाले अडानी आज एयरपोर्ट, निजी बंदरगाहों, सौर और तापीय ऊर्जा और उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार से जुड़े हैं। साथ ही टाइम मैग्जीन ने कहा कि अडानी दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के दिग्गज कारोबारी हैं, लेकिन वे लोगों की नजरों से दूर रहते हैं और चुपचाप अपना कारोबारी साम्राज्य बढ़ाने में लगे हैं।

इस सूची में जो बाइडन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सला वोन डेर लेयन, प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, एपल के सीईओ टिम कुक और मीडिया दिग्गज ओप्रा विन्फ्रे शामिल हैं।

इसके साथ ही टाइम पत्रिका ने अपने 100 प्रतिभाशाली लोगों में मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े चैनिंग टैटम, पीट डेविडसन, अमांडा सेफ्राइड, जेंडाया, एडेल, सिमू लियू, मिला कुनिस, ओपरा विनफ्रे, अहमिर क्वेस्टलोव थाम्पसन, मैरी जे ब्लिज, मिरांडा लैम्बर्ट, जान बैटिस्ट और कीनू रीव्स को अपनी लिस्ट में जगह दी है। इसके अलावा एथलीट्स में नाथन चेन, एलेक्स मार्गन, एलीन गु, कैंडेस पार्कर, एलेक्स मार्गन, मेगन रैपिनो और बेकी सारब्रुन और राफेल नडाल का नाम है।

Next Story