चीन में कोरोना से हालात बिगडे, 106 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग बदला
चीन के विमानन नियामक ने मंगलवार को कहा कि वह देश भर में कोविड-19 संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के कारण 21 मार्च से एक मई के बीच शंघाई पहुंचने वाली लगभग 106 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग अन्य चीनी शहरों की ओर परिवर्तित करेगा।
X
Dheer Singh15 March 2022 11:58 AM IST
बीजिंग। चीन के विमानन नियामक ने मंगलवार को कहा कि वह देश भर में कोविड-19 संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के कारण 21 मार्च से एक मई के बीच शंघाई पहुंचने वाली लगभग 106 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग अन्य चीनी शहरों की ओर परिवर्तित करेगा। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कहा कि इस फैसले से जिन उड़ानों पर असर पड़ेगा, उनमें एयर चाइना, चाइना ईस्टर्न, शंघाई एयरलाइंस, जुनेयाओ एयर और स्प्रिंग एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ानें शामिल हैं।
Next Story