तुर्की भूकंप में मृतकों की संख्या 22 हुई
अंकारा। बीती रात तुर्की में आए शक्तिशाली भूकम्प में भारी तबाही के साथ 22 लोगो की मौत हो गई। सबसे ज्यादा तबाही इमरिज में हुई है। तुर्की और यूनान के तट के बीच एजियन सागर में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते 22 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस्तांबुल स्थित इजमिर जिले के सेफेरिसार में छोटी सुनामी भी आई है। वहीं , यूनान के सामोस प्रायद्वीप में कम से कम चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। यूरोपीय- मध्यसागर भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केंद्र यूनान के उत्तर - उत्तरपूर्व में सामोस द्वीप में था। वहीं , अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी। तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र एजियन सागर में 16.5 किमी नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है।