यूएई ने भारतीय उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढाई
नयी दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत से आने वाली यात्री उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया. भारत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद 25 अप्रैल को उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. यूएई की वायुसेवा प्रदाता एमिरेट्स ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर जारी संदेश में कहा कि उसने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर जारी रोक को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इससे पहले 14 जून तक यात्री उड़ानों पर रोक की घोषणा की गई थी.
वहीं, सऊदी अरब ने दुनिया के 11 देशों को यात्रा प्रतिबंध वाली लाल सूची से बाहर कर दिया है. यहां की सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने शनिवार को देश के आंतरिक मंत्रालय के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जर्मनी, अमेरिका, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, ब्रिटेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, जापान और फ्रांस का नाम शामिल है.