undefined

अमेरिका में कोरोना का फिर महाप्रकोप, 80 हजार नये मामले

अमेरिका में कोरोना का फिर महाप्रकोप, 80 हजार नये मामले
X

वाशिंग्टन। अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लौटने से दहशत फैल गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए एक दिन में 80 हजार नए पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी फैल गई।

अमेरिका फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में करीब 80 हजार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। गुरुवार रात 8.30 बजे से शुक्रवार रात 8.30 बजे के बीच के आंकड़ों में अमेरिका में कोविड-19 के 79,963 के नए केस दर्ज किए गए। पहले भी कभी अमेरिका में एक दिन में इतने मामले नहीं आए थे। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8.5 मिलियन हो गई है। अमेरिका में कोरोना का दूसरा प्रकोप ऐसे वक्त में आया है, जब वहां 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस हालत से हड़कंप मच गया है।

Next Story