यूक्रेन के बूचा शहर में तीन सौ शव मिले
नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है। कीव से खारकीव तक तबाही मची है। रूस ने हमले में कमी लाने का वादा किया था लेकिन मिसाइल और रॉकेट हमले में कोई कमी नहीं है। बूचा शहर में 300 से अधिक आम नागरिकों के शव बरामद हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण से संबंधित मुद्दों पर रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में अपने 'वीटो' का इस्तेमाल करना आगे भी जारी रखेगा।
रूस ने नौ मई को विजय दिवस पर सैन्य परेड के लिए शनिवार को ड्रेस रिहर्सल की। विजय दिवस पर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी की हार का जश्न मनाया जाता है। इस साल सोमवार को आयोजित होने वाला विजय दिवस 77 साल पहले खत्म हुए एक संघर्ष का जश्न ही नहीं है, बल्कि यह ऐसे वक्त में मनाया जा रहा है जब रूस के हजारों सैनिक पड़ोसी देश यूक्रेन में लड़ रहे हैं। देशभर में सेना के लिए समर्थन के संकेत 24 फरवरी के बाद से ही बढ़ गए हैं। शनिवार को आरएस-24 यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का मॉस्को में रिहर्सल के तौर पर रेड स्कवायर पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टरों ने भी उड़ान भरी।