undefined

120 भारतीयों को लेकर काबुल से वायु सेना का विमान रवाना

120 भारतीयों को लेकर काबुल से वायु सेना का विमान रवाना
X

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बिगड़ने पर भारत सरकार ने वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया है कि भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान ने काबुल से 120 से अधिक भारतीय अधिकारियों के साथ उड़ान भरी है. इन लोगों को बीती देर शाम एयरपोर्ट के सुरक्षित इलाकों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया. गौरतलब है कि तालिबान का काबुल पर कब्जा हो चुका है.

वहीं अफगानिस्तान में कई भारतीय मौजूद हैं, जो स्वदेश वापस लौटना चाहते हैं. फिलहाल वे हिंसा वाले इलाकों से दूर सुरक्षित क्षेत्रों में हैं. सरकार उन्हें एक या दो दिनों में सुरक्षित घर वापस लाएगी. माना जा रहा है कि इसके लिए विशेष विमान भेजा जा सकता है. इससे पहले, अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीयों की संख्या को सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते नहीं बताया गया है. रविवार रात को भी एक विमान काबुल पहुंचा और वहां से कुछ भारतीय यात्रियों के साथ सोमवार सुबह भारत लैंड हुआ था. वहीं, दूसरा विमान भी अपने रास्ते पर है, जल्द ही भारत लौटने वाला है. सूत्रों ने बताया है कि इन दोनों को अभी काबुल के कई चक्कर लगाने हैं.

Next Story