अफगानिस्तान में विस्फोट में 17 मरे
विस्फोट होने से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित 17 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
X
नयन जागृति25 Nov 2020 12:40 PM IST
काबुल। अफगानिस्तान के बमियान प्रांत में सड़क किनारे प्लांट कर रखे बम में विस्फोट होने से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सहित 17 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब सरकारी वार्ताकार और तालिबान के प्रतिनिधि दशकों से चल रही जंग को खत्म करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक बमियान प्रांत के बमियान शहर में दोपहर में हुए विस्फोट में 50 लोग घायल हो गए। 17 लोगों की मौत हुई है। धमाके में कई दुकानें और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। बमियान प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहम्मद रजा यूसुफी ने बताया कि लगातार दो धमाके हुए है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब प्रांत में इस तरह का विस्फोट हुआ है।
Next Story