ऐप बैन से बौखलाए चीन ने कहा ये गंभीर है
भारत द्वारा पब जी सहित उसके सौ से अधिक ऐप पर बैन से चीन बुरी तरह बौखला उठा है।
X
नयन जागृति3 Sept 2020 3:07 PM IST
नई दिल्ली। चीन के साथ खराब रिश्तों के बीच चीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत द्वारा पब जी सहित उसके सौ से अधिक ऐप पर बैन से चीन बुरी तरह बौखला उठा है। उसका कहना है कि इस कार्रवाई से चीनी कंपनियों का काफी नुकसान उठाना पडेगा। उसने भारत से अपने फैसले पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है।
पब जी समेत सौ से अधिक मोबाइल ऐप्स पर भारत में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पहली बार चीन कहा है कि कि ये चिंता का विषय है और इससे चीनी कारोबारियों के हितों को नुकसान पहुंचा है। चीन की काॅमर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि भारत द्वारा जो मोबाइल ऐप्स पर बैन किया गया है, उससे चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के हितों को चोट पहुंची है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।
Next Story