undefined

चीन को अमेरिकी मिसाइल हमले का खतरा

ऐसे में चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि अमेरिकी चुनाव से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनावी जीत हासिल करने के लिए साउथ चाइना सी स्थित चीन के द्वीपों पर ड्रोन से मिसाइल हमला करवा सकते हैं।

चीन को अमेरिकी मिसाइल हमले का खतरा
X

पेइचिंग। ताइवान के साथ दक्षिणी चीन सागर में चल रहे तनाव के बीच चीन को खतर है कि अमेरिका मिसाइल हमला कर सकता है।

ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि अमेरिकी चुनाव से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चुनावी जीत हासिल करने के लिए साउथ चाइना सी स्थित चीन के द्वीपों पर ड्रोन से मिसाइल हमला करवा सकते हैं। चीन ने धमकी दी है कि चीनी सेना इसका करारा जवाब देगी। आशंका जताई गई है कि साउथ चाइना सी में चीन के द्वीपों पर डफ-9 रीपर ड्रोन से मिसाइल हमला करवाने का खतरा उठा सकती है। इससे पहले ग्लोबल टाइम्स ने धमकी दी कि अगर अमेरिका की सेना ताइवान वापस लौटी तो चीन युद्ध शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि चीन अलगाव रोधी कानून एक ऐसा टाइगर है जिसके दांत भी हैं।

Next Story