भूकंप के लगातार दो झटकों से दहला चीन
X
Rishiraj Rahi4 Sept 2021 1:42 PM IST
बीजिंग। एक बार फिर भूकंप के झटकों से चीन कांप गया है। शनिवार सुबह आधे घंटे के अंदर ही दो बार झटके महसूस किए गए। हालांकि, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं मापी गई। पहला भूकंप 4.6 तो दूसरा 4.7 तीव्रता का रहा।
सूत्रों के अनुसार, सुबह 6.58 मिनट पर जैंगगाय से 87 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया तो वहीं 7.24 मिनट पर शाचे शहर से 92 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
Next Story