कोरोना के कारण जर्मनी में 28 मार्च तक के लिए बढ़ाया लाॅकडाउन
लाॅकडाउन कुछ प्रतिबंधों के साथ 28 मार्च तक बढाने का निर्णय लिया गया है। नए नियम देश में रविवार से लागू किए जाएंगे।
X
Rishiraj Rahi4 March 2021 12:26 PM IST
बर्लिन । कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजर जर्मनी ने देश में लगे लाॅकडाउन को और तीन सप्ताह यानी 28 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान कुछ पाबंदियों में छूट दी जाएगी।
जर्मनी में बढते कोरोना को लेकर चांसलर एंजेल मर्केल और देश में 16 राज्यों के गवर्नर के बीच बुधवार को करीब नौ घंटे तक बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर चर्चा की गई। पिछले सप्ताह छात्रों के लिए प्राथमिक स्तर तक के स्कूल खोल दिए गए थे। अब लाॅकडाउन कुछ प्रतिबंधों के साथ 28 मार्च तक बढाने का निर्णय लिया गया है। नए नियम देश में रविवार से लागू किए जाएंगे। मर्केल ने कहा, यूरोप में तीसरी लहर के कई भयावह उदाहरण मौजूद हैं।
Next Story