अमेरिका में बर्बाद हो रही कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है मामला
कोरोना वायरस के टीके की खुराक को दो रातों से जानबूझकर फ्रीज से बाहर निकालकर उसे खराब करने के संदेह में प्राधिकारियों ने अमेरिका के विस्कोन्सिन के उपनगर मिलवाउके में एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर लिया।
X
नयन जागृति1 Jan 2021 12:44 PM IST
वाशिंगटन । दुनिया के ज्यादातर देशों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल नहीं रही है लेकिन अमेरिका में इसके खुराक को बर्बाद किया जा रहा है। कोरोना वायरस के टीके की खुराक को दो रातों से जानबूझकर फ्रीज से बाहर निकालकर उसे खराब करने के संदेह में प्राधिकारियों ने अमेरिका के विस्कोन्सिन के उपनगर मिलवाउके में एक फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में द ग्राफ्टन पुलिस विभाग ने बताया कि एडवोकेट औरोरा हेल्थ केयर के फार्मासिस्ट को लापरवाही से जान को खतरे में डालने, दवाई के साथ छेड़छाड़ करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया वह अब जेल में हैं। हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान जाहिर नहीं की है और कहा है कि अभी औपचारिक तौर पर आरोप दर्ज नहीं हुए हैं।
Next Story