बौखलाए पाक सेना प्रमुख बाजवा ने भी दी जंग की धमकी
पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी अपनी औकात भूलते हुए जंग के लिए सेना को तैयार रहने को कहा।
इस्लामाबाद। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव पूर्ण स्थिति के बाद चीन के नापाक दोस्त पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भी अपनी औकात भूलते हुए जंग के लिए सेना को तैयार रहने को कहा।
बताया गया है कि बाजवा ने अपने शीर्ष जनरलों के साथ बुधवार को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में बैठक की। बैठक में जनरल बाजवा ने रणनीतिक और क्षेत्रीय हालात को ध्यान में रखते हुए जंग की अपनी तैयारी को बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश के हितों के खिलाफ पाकिस्तान विरोधी तत्वों के पांचवीं पीढ़ी के युद्ध कौशल को देखते हुए सेना सरकार की नीतियों के साथ मिलकर देश की रक्षा करे। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत की तरह उन्होंनंे आरोप लगाया कि भारत सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है इससेे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरा है। बाजवा ने भारत का नाम लिए बिना कहा कि अगर हमारे ऊपर युद्ध थोपा गया तो हम इसका करारा जवाब देंगे। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनवा इलाके के लोगों के विरोध के जारी रहतेक पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह आरोप लगाता रहा है कि विद्रोहियों की मदद भारत करता है। याद रहे कि चीन बलूचिस्तान इलाके में अरबों डालर का निवेश कर रहा है।