undefined

कोरोना वैक्सीन लगवाओ सात हजार से रुपये पाओ

मेयर ने बुधवार को लोगों के लिए एक खास ऑफर का एलान करते हुए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को को 100 डॉलर (7 हजार 442 रुपये) देने का ऐलान किया है। ऑफर शुक्रवार से लागू हो रहा है।

कोरोना वैक्सीन लगवाओ सात हजार से रुपये पाओ
X

न्यूयॉर्क । कोरोना वायरस ने कोहराम को थामने के लिए दुनिया भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के आकर्षक ऑफर भी दिए जाने की पेशकश की जा रही है। अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहर न्यूयॉर्क में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को गति देने के लिए मेयर ने बुधवार को लोगों के लिए एक खास ऑफर का एलान करते हुए कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को को 100 डॉलर (7 हजार 442 रुपये) देने का ऐलान किया है। ऑफर शुक्रवार से लागू हो रहा है।

वैक्सीनेशन को लेकर न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने एलान किया कि मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण बहुत जरूरी है। लेकिन कई लोग कोविड वैक्सीन लगवाना ही नहीं चाहते हैं, जोकि संक्रमण को बढ़ावा देने वाला है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों के लिए 100 डॉलर दिए जाएंगे।

Next Story