undefined

कोरोना की वैक्सीन बर्बाद करनने पर मिली 3 साल की सजा

ब्रांडेनबर्ग ने माना था कि मिलवाॅकी के उत्तर में स्थित आॅरोरा मेडिकल सेंटर में उसने माॅडर्ना के टीकों को कई घंटे तक रेफ्रिजरेटर से बाहर रखा था।

कोरोना की वैक्सीन बर्बाद करनने पर मिली 3 साल की सजा
X

मिलवाॅकी। एक फार्मासिस्ट को कोरोना टीका बर्बाद करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे तीन साल जेल की सजा हो गई है। बताया गया है कि कोविड-19 टीके की 500 से अधिक खुराकों को बरबाद करने वाले, विस्कोंसिन के एक पूर्व फार्मासिस्ट को मंगलवार को तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई। स्टीवन ब्रांडेनबर्ग (46) ने उपभोक्ता उत्पाद में छेड़छाड़ करने के प्रयास का अपना दोष फरवरी में स्वीकार किया था।

ब्रांडेनबर्ग ने माना था कि मिलवाॅकी के उत्तर में स्थित आॅरोरा मेडिकल सेंटर में उसने माॅडर्ना के टीकों को कई घंटे तक रेफ्रिजरेटर से बाहर रखा था। सजा मिलने से पहले एक बयान में उसने कहा कि वह बहुत शर्मिंदा है तथा जो कुछ उसने किया, उसकी जिम्मेदारी लेता है। मिलवाॅकी जर्नल सेंटीनेल में बताया गया है कि फार्मासिस्ट ने अपने सहकर्मियों, परिवार और समुदाय से अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।

Next Story