इस्लामिक स्टेट से की थी डेढ़ करोड़ डॉलर की डील, कोर्ट ने माना- मानवता के खिलाफ अपराध
लाफार्ज पर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित कई समूहों को लगभग 1.53 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आरोप है ताकि देश के युद्ध के शुरुआती वर्षों में उत्तरी सीरिया में कंपनी की सीमेंट फैक्ट्री को चालू रखा जा सके।
पेरिस। फ्रांस की नामी सीमेंट कंपनी लाफार्ज पर मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोपों को सही पाया गया है। सीमेंट कंपनी लाफार्ज ने आईएसआईएस समेत कई सशस्त्र समूहों को सीरिया में डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए थे। इस मामले में कंपनी पर मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोप को सही पाया गया है। फ्रांस की शीर्ष अदालत ने निचली कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें लाफार्ज पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक लाफार्ज पर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित कई समूहों को लगभग 1.53 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आरोप है ताकि देश के युद्ध के शुरुआती वर्षों में उत्तरी सीरिया में कंपनी की सीमेंट फैक्ट्री को चालू रखा जा सके। उसके इस काम को मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होना माना गया है। लाफार्ज का 2015 में स्विस समूह होलसीम में विलय हो गया था और 2011 में उपजे संघर्ष के बाद सीरिया में एक कारखाने को चालू रखने के अपने प्रयासों के लिए कंपनी के खिलाफ जांच की जा रही है। अब इस मामले में शीर्ष अदालत के फैसले से कंपनी को झटका लगा है। यही नहीं इसने कारोबारी जगत की छवि को भी धूमिल करने का काम किया है।