इस्राइलियों की हरकतों को भी देखना चाहिए: फलस्तीनी राजदूत
आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमलों के बाद जहां कई देशों ने हमास के हमलों का विरोध किया तो वहीं अब भारत में फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने चैंकाने वाला बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि यह जानने की जरूरत है कि हमास ने हमला क्यों किया। फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने कहा कि कोई भी संघर्ष जब शुरू होता है, तबसे ही बुरा होता है। हालांकि, यह जानने की जरूरत है कि हमास ने इस्राइल पर हमला क्यों किया है। उन्होंने कहा, ‘हमें वर्षों पीछे जाकर इस्राइली बलों द्वारा किए गए नरसंहार को भी देखना चाहिए। इस साल की शुरुआत से लेकर अबतक इस्राइल, फलस्तीन और वेस्ट बैंक में 260 से अधिक लोगों की हत्या कर चुका है। इस बारे में कोई भी बात नहीं करता है।’ उन्होंने कहा कि इस्राइलियों द्वारा की गई हत्याओं के बारे में भी बात होनी चाहिए। इनकी निंदा होनी चाहिए, जो कोई नहीं करता है। हैजा ने आरोप लगाया कि इस्राइली हर जमीन पर कब्जा करते हैं। बस्तियां बनाते हैं। इतना ही नहीं लोगों को जेल में डाल देते हैं। लोगों की हत्या भी कर देते हैं। हमास की निंदा करने पर भारत में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने आगे कहा कि फलस्तीनियों के बारे में किसी ने सोचा? उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत से 260 लोग मारे गए। इन्हें इस्राइलियों द्वारा मारा गया। जिन लोगों को मारा गया वो भी नागरिक ही थे। इतना ही नहीं, इस्राइल की जेलों में पांच हजार से अधिक लोग बंद हैं। हैजा ने कहा कि इस्राइल में हमारे करीब तीन सौ लोग प्रशासनिक हिरासत में हैं। उनको रिहा कराने के लिए भूख हड़ताल की जा रही हैं। इस्राइलियों के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है फिर भी उन लोगों को जेल में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी हमास के हमलों की निंदा कर रहे हैं, उन लोगों को इस्राइल और वेस्ट बैंक की भी निंदा करनी चाहिए।