हमास के ठिकानों पर इजरायल सेना ने किए हवाई हमले
गाजा से इजरायल की ओर लगातार विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जा रहे है जिससे दक्षिण इजरायल में जमीन पर आग लग रही है।
X
Dilsad Malik13 Aug 2020 3:30 PM IST
मास्को। इजरायल की वायु सेना ने फिलीस्तीन एनक्लेव से कई विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जाने के बाद गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी विद्रोही संगठन हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किये।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गुरुवार को कहा कि आईडीएफ ने ट्विटर पर लिखा कि गाजा से इजरायल की ओर लगातार विस्फोटक गुब्बारे छोड़े जा रहे है जिससे दक्षिण इजरायल में जमीन पर आग लग रही है। हमने गाजा में हमास के ठिकानों जिसमें एक सैन्य परिसर, बंकर और निरीक्षण चैकी पर हमले किये हंै। उल्लेखनीय है कि हमास का गाजा पट्टी पर नियंत्रण है और जिसका इजरायल के साथ लंबे समय से संघर्ष चलता रहता है। इजरायल अभी भी फिलीस्तीन के स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक अस्तित्व को मान्यता देने से इनकार करता रहा है। गाजा पट्टी से होने वाले किसी भी हमले के लिए इजरायल हमास को जिम्मेदार ठहराता है।
Next Story