मोदी ने बांग्लादेश में जशोरेश्वरी मंदिर में पूजा कर की कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना
उन्होंने यह भी कहा कि आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला। मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में कभी न कभी जाकर अपना माथा टेकूं।
नई दिल्ली। बांग्लादेश के दो दिनों के दौरे पर आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करके मां से कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।
शक्ति पीठ जशोरेश्वरी काली मंदिर एक मशहूर हिंदू मंदिर हैं। कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मानव जाति आज कोरोना के कारण अनेक संकटों से गुजर रही है, मां से प्रार्थना है कि पूरी मानव जाति को इस कोरोना के संकट से जल्द मुक्ति दिलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला। मेरी कोशिश रहती है कि मौका मिले तो इन 51 शक्तिपीठों में कभी न कभी जाकर अपना माथा टेकूं। पीएम मोदी ने यहां पर एक कम्यूनिटी हाॅल के निर्माण कार्य की घोषणा की। ये बहुउद्देशीय हाॅल होगा ताकि जब काली पूजा के लिए लोग आएं तो उनके भी उपयोग में आए और सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक अवसर पर यहां के लोगों के काम आए और आपदा के समय खासकर चक्रवात के समय ये कम्यूनिटी हाॅल सबके लिए शेल्टर का स्थान बन जाए।