आत्मघाती हमले में 20 से अधिक की मौत, 30 जख्मी
धमाके के साथ गोलीबारी भी की गई। बाद में धमाके वाली जगह से 20 शव बरामद किए गए और 30 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोगादिशू । शुक्रवार देर रात अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में बीस से अधिक लोग मारे गए।
बताया गया है कि मोगादिशू के बंदरगाह के पास एक रेस्तरां के बाहर हुए बम हमले में 20 से अधिक लोगों की जान चली गई और 30 अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में रेस्तरां के बाहर कार बम धमाके के बाद आसमान में धुएं के बादल नजर आए। धमाका इतना जोरदार था कि कई इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। धमाके के साथ गोलीबारी भी की गई। बाद में धमाके वाली जगह से 20 शव बरामद किए गए और 30 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदशी के अनुसार रेस्तरां के बाहर एक तेज रफ्तार कार में धमाका हुआ। पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहीं, अभी तक किसी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।