बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में हमले की आशंका के चलतेे नेशनल गार्ड तैनात
राजधानी की सुरक्षा में मदद करने के लिए कुल 20000 राष्ट्रीय गार्डमैन को अब वाशिंगटन पर उतरने के लिए कहा गया है। डीसी में पहले से ही 6200 सैनिक तैनात हैं।
X
नयन जागृति14 Jan 2021 12:48 PM IST
वाशिंगटन। बाइडेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान यूएस कैपिटल पर हमले की साजिश की आशंका के बीच नेशनल गार्ड सतर्क हैं। आशंका है कि इस हमले में विस्फोटक उपकरणों का उपयोग किया जा सकता है।
डेली मेल में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार अमेरिकी कैपिटल पर पिछले हफ्ते हुए जानलेवा हमले के बाद पाइप बमों के हमले के बाद आईईडी खतरों पर सैनिकों को जानकारी दी गई थी। बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले राजधानी की सुरक्षा में मदद करने के लिए कुल 20ए000 राष्ट्रीय गार्डमैन को अब वाशिंगटन पर उतरने के लिए कहा गया है। डीसी में पहले से ही 6200 सैनिक तैनात हैं। शनिवार तक कम से कम 10000 सुरक्षा गार्ड तैयार किए जाएंगे। उन्हें अब हथकड़ी और राइफल ले जाने की मंजूरी दी गई है। कैपिटल बिल्डिंग के फर्श पर सैकड़ों राष्ट्रीय गार्ड राइफलों और दंगा गियर के साथ सोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Next Story