undefined

टिकटाॅक को माइक्रोसाॅफ्ट नहीं ऑरेकल खरीदेगा

ऑरेकल और माइक्रोसाॅफ्ट की होड में टिकटाॅक की मूल कंपनी बाइटडांस ने माइक्रोसाॅफ्ट को अस्वीकार कर दिया

टिकटाॅक को माइक्रोसाॅफ्ट नहीं ऑरेकल खरीदेगा
X

नई दिल्ली। अमेरिका में टिकटाॅक को ऑरेकल खरीदने जा रहा है। ऑरेकल और माइक्रोसाॅफ्ट की होड में टिकटाॅक की मूल कंपनी बाइटडांस ने माइक्रोसाॅफ्ट को अस्वीकार कर दिया और अब ऑरेकल से उसकी डील करीब-करीब तय मानी जा रही है।

भारत की तरह अमेरिका ने भी चीनी कंपनियों की जासूसी को लेकर टिकटाॅक पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। उन्होंने टिकटाॅक को अमेरिकी कंपनी के साथ डील के लिए 45 दिनों का वक्त दिया था, जो 20 सितंबर को खत्म होगा। बाइटडांस का वहां ऐप 17.5 करोड़ बार डाउनलोड हुआ है। न्यूयाॅर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में संचालन के लिए माइक्रोसाफ्ट के बजाय टिकटाॅक ने आॅरेकल को अपने तकनीकी पार्टनर के रूप में चुना है। टिकटाॅक के डाटा मैंनेजमेट की जिम्मेदारी ऑरेकल के पास रहेगी।

Next Story