undefined

पाकिस्तान बना रहा सिंगल डोज में कोरोना खत्म करने वाली वैक्सीन

वर्ल्डोमीटर पर मौजूदा डेटा के मुताबिक, पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के कुल 7 लाख 34 हजार 423 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 15 हजार 754 लोग कोरोना के कारण अब तक जान गंवा चुके हैं।

पाकिस्तान बना रहा सिंगल डोज में कोरोना खत्म करने वाली वैक्सीन
X

इस्लामाबाद। कोरोना के कोहराम के बीच पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह ऐसी वैक्सीन तैयार करेगा जिसकी सिर्फ एक ही खुराक लेनी होगी। हालांकि, यह वैक्सीन तैयार करने में पाकिस्तान को चीन की टीम मदद देगी।

पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने नेशनल असेंबली के पैनल को इसके बारे में जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ जल्द ही पाकिस्तान की अपनी कोरोना वैक्सीन तैयार करेगा जिसकी सिर्फ एक ही खुराक लेनी होगी। पाकिस्तान इसकी तकनीक चीन से लेगा। पाकिस्तान ने इसके लिए क्लिनिकल ट्रायल भी किए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल आमिर इकराम ने बताया है कि पाकिस्तान ने चीन से वैक्सीन की टेक्नोलाॅजी ट्रांसफर करने की दरखास्त की है। वैक्सीन के लिए कच्चा माल इसी महीने पाकिस्तान पहुंच जाएगा। चीन की एक टीम भी पाकिस्तान पहुंच गई है। पाकिस्तान ने इस साल तीन फरवरी को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान चीन को ओर से मुहैया कराई गई टीके की 5 लाख खुराकों के बाद शुरू किया गया था। पाकिस्तान को ग्लोबल एलायंस फाॅर वैक्सीन ऐंड इम्यूनाइजेशन यानी गावी के जरिए भारत की बनाई वैक्सीन भी मिलेगी। जून तक वैक्सीन की 1.6 करोड़ खुराकें पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है।

वर्ल्डोमीटर पर मौजूदा डेटा के मुताबिक, पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के कुल 7 लाख 34 हजार 423 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 15 हजार 754 लोग कोरोना के कारण अब तक जान गंवा चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना के आंकड़े इसलिए भी कम सामने आ रहे हैं क्योंकि वहां टेस्टिंग भी कम हो रही है।

Next Story