कानून का शासन कायम रखें पाक, अमेरिकी संसद में पाकिस्तान को लेकर प्रस्ताव पेश
वॉशिंगटन। अमेरिका की संसद में पाकिस्तान के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव में पाकिस्तान को नसीहत दी गई है कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था, मानवाधिकारों और कानून का शासन रहे। बता दें कि यह प्रस्ताव ऐसे वक्त आया है, जब पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होने हैं। दरअसल पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई का आरोप है कि उसे आम चुनाव में अन्य राजनीतिक पार्टियों के बराबर मौके नहीं दिए जा रहे हैं और उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश हो रही है। अमेरिका के सांसद मिच मैक्कॉर्मिक और सांसद डैन किल्डी ने यह प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में पाकिस्तान में लोकतंत्र का समर्थन किया गया है और साथ ही ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान के लोगों की इच्छा है कि मुक्त और निष्पक्ष चुनाव हो। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन और विदेश मंत्री ब्लिंकन पाकिस्तान की सरकार के साथ मिलकर काम करें ताकि लोकतंत्र का शासन, कानून का शासन और प्रेस की स्वतंत्रता पाकिस्तान में सुनिश्चित हो सके। यह प्रस्ताव विदेश मामलों की समिति के पास भेजा गया है। प्रस्ताव में इस बात की भी निंदा की गई है कि पाकिस्तान के लोगों के लोकतंत्र में सहभाोगिता को दबाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उनका शोषण, डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान में राजनीतिक, चुनावी और न्यायिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश की भी निंदा की गई है। बता दें कि पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।