जानबूझ कर लोगों को किया जाएगा कोराना संक्रमित
कुछ लोगों को जानबूझ कर कोरोना संक्रमित करने की तैयारी चल रही है ताकि कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में मदद मिल सके। मजे की बात यह है कि हजारों वाॅलंटियर्स तैयार हैं।
X
नयन जागृति13 Oct 2020 3:54 PM IST
लंदन। कोरोना से मुक्ति से छटपटा रहे विश्व के बीच ब्रिटेन में कुछ लोगों को जानबूझ कर कोरोना संक्रमित करने की तैयारी चल रही है ताकि कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में मदद मिल सके। मजे की बात यह है कि हजारों वाॅलंटियर्स तैयार हैं।
कोविड वैक्सीन ट्रायल में लगी ह्यूमन चैलेंज ट्रायल हवीवो के पैरेंट ओपन आॅरफन पीएलसी ने कहा है कि वह ब्रिटेन सहित संभावित ग्राहकों के साथ इसके लिए बातचीत कर रही है। इस अध्ययन से वैक्सीन विकसित करने में तेजी आ सकती है और वैज्ञानिकों को बीमारी के बारे में मदद मिलेगी। कोरोना ने दुनियाभर में 3.7 करोड़ लोगों को संक्रमित किया है। अब प्रतिभागियों को उस खतरे में डाला जाएगा जिसका कोई समाधान अब तक नहीं मिला है। वायरस को अभी तक कई सवाल अनसुलझे सवालों का हल तलाशने में मदद मिलेगी।
Next Story