कोरोना से हुई साढ़े सात लाख लोगों की मौत
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन पढ़ते जा रहे है। साथ ही उसे होने वाले मोत के आकड़े बढ़ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार दुनिया भर में साढ़े सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ववही संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है। तों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है। अमेरिका संक्रमितों में भी पहले नंबर पर है। भारत में ही अब तक 48 हजार से अधिक मौतों हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 20,840,381 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 754,566 लोगों की मृत्यु हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 64,553 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 24,61,191 हो गयी है। पुरे विश्व में संक्रमित मामलों बढ़ते जा रहे है। रूस संक्रमित मामलों में चौथे नंबर पर आगया है। जहा पर लग भग 905,762 लोग संक्रमित हुए है। वही दक्षिण अफ्रीका में 572,865 लोग संक्रमित हुए हैं।
मेक्सिको में कोरोना से अब तक 505,751 लोग संक्रमित हुए हैं
पेरू संक्रमितों की संख्या 498,555 हो गई
कोलम्बिया में 433,805 लोग संक्रमित हुए हैं
स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 337,334 है
ईरान में 336,324 लोग संक्रमित हुए हैं
सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 294,519 लोग प्रभावित हुए हैं।
ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 315,583 हो गई है
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 286,674 लोग संक्रमित हुए हैं
बंगलादेश में 269,115 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं
यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 252,235 लोग संक्रमित हुए हैं
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 245,635 हो गयी है
फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 244,096 हो गई हैं
जर्मनी में अब तक 222,281 लोग इसकी चपेट में आए हैं
इराक में कोरोना से 164,277 लोग संक्रमित हुए हैं