अब पाकिस्तान के चुनावी पोस्टर मे नजर आई सिद्दू मुसेवाला की तस्वीर
लाहौर। अपनी आवाज से दुनियाभर मे मशहुर हुए दिवंगत पंजाबी गायक सिद्दू मुसेवाला की फोटो पाकिस्तान मे होने वाले उपचुनाव के एक पोस्टर मे वायरल हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के कार्याकर्ता ने यह पोस्टर बनवाया है। दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 17 जुलाई उपचुनाव होने जा रहे है। इसमें जनता को लुभाने के लिए सिद्दू मूसेवाला की फोटो पोस्टर में लगाई गई है। दरअसल, मुल्तान क्षेत्र की पी.पी.217 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। यहां से इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार जैन कुरैशी मैदान में हैं। कुरैशी के ही एक चुनावी पोस्टर में सिद्दू मुसेवाला की फोटो लगाई गई है। इतना ही नहीं उनके लोकप्रिय गाने 295 का जिक्र भी है। पार्टी की होर्डिंग पर पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बेटे जैन कुरैशी के साथ स्थानीय नेताओं की फोटो भी लगी है। बता दे कि पंजाबी गायक सिद्दू मुसेवाला की 29 मई की शाम को बदमाशो ने उस समय हत्या कर दी थी जब वे अपने दो दोस्तो के साथ अपनी थार कार मे सवार होकर बिना सुरक्षाकर्मीयो के साथ जा रहे थे। अब उनकी फोटो पाकिस्तान मे वायरल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।