राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर एक परिवार से सात मंत्री के सहारे श्रीलंका
बासिल राजपक्षे (70) भाइयों में सबसे छोटे हैं और उनके भाई गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री, चामाल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं। बासिल के मंत्रिपरिषद में शामिल होने से सरकार में राजपक्षे परिवार के लोगों की संख्या 7 हो गई है।
X
Rishiraj Rahi8 July 2021 3:47 PM IST
कोलंबो। पड़ोसी देश श्रीलंका में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर कृषि और वित्त मंत्रालय तक पर चार सगे भाइयों का कब्जा है। राजपक्षे परिवार का एक और सदस्य कैबिनेट में शामिल हो गया है। परिवार के कुल 7 सदस्य सरकार में शामिल हैं। दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि यहां परिवार से ही सरकार चल रही है। श्रीलंका की राजनीति में रसूख रखने वाले राजपक्षे के एक और सदस्य बासिल राजपक्षे ने गुरुवार को देश के वित्त मंत्री का पद संभाल लिया और इस प्रकार से राजपक्षे परिवार की सत्ता पर पकड़ और मजबूत हो गई। बासिल राजपक्षे (70) भाइयों में सबसे छोटे हैं और उनके भाई गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति, महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री, चामाल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं। बासिल के मंत्रिपरिषद में शामिल होने से सरकार में राजपक्षे परिवार के लोगों की संख्या 7 हो गई है।
Next Story