चीन में भूकंप के जोरदार झटके, चार की मौत
दक्षिण-पश्चिमी चीन में सिचुआन प्रांत के याआन शहर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए।
चेंगदू- दक्षिण-पश्चिमी चीन में सिचुआन प्रांत के याआन शहर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। शहर के भूकंप राहत मुख्यालय ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी। मुख्यालय ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुवार सुबह नौ बजे तक बाओक्सिंग काउंटी में 34 और लुशान काउंटी में 11 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। भूकंप से याआन में 13081 लोग प्रभावित हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूंकप बीजिंग के समयानुसार बुधवार को शाम 5 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र घरती की सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में 30.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.9 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।