इस व्यक्ति को है बिजली से एलर्जी
महज 4 साल के भीतर ही उनका वजन 31 किलो तक कम हो गया। तीन बच्चों के पिता बू्रनो का कहना है कि उन्हें इस बात का पता लगने में कई साल लग गए कि वह एक दुर्लभ और विवादित स्थिति यानी इलेक्ट्रोसेंसिटिविटी से जूझ रहे हैं।
X
नयन जागृति16 Nov 2020 2:55 PM IST
लंदन। ब्रिटेन के एक शख्स को खाने पीने की चीज नहीं बल्कि उसे बिजली से एलर्जी है। जिसके चलते यह अपने ही घर में कैद होने को बाध्य है।
48 साल के ब्रूनो बेरिक कुछ समय पहले तक सामान्य इंसान थे। कुछ समय पहले उन्हें अचानक थकान, शरीर में जलन की समस्या होने लगी। महज 4 साल के भीतर ही उनका वजन 31 किलो तक कम हो गया। तीन बच्चों के पिता बू्रनो का कहना है कि उन्हें इस बात का पता लगने में कई साल लग गए कि वह एक दुर्लभ और विवादित स्थिति यानी इलेक्ट्रोसेंसिटिविटी से जूझ रहे हैं। इसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, हाइपरसेंसिटिविटी, इलेक्ट्रोफोबिया और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड इनटॉलेरेंस सिंड्रोम भी कहते हैं।
Next Story