undefined

अपडेट- दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, 14 शव भी हुए बरामद

नेपाल के तारा एयर विमान के दुर्घटनास्थल से सोमवार को 14 शव बरामद किए गए, जो रविवार को चार भारतीयों सहित 22 लोगों के साथ लापता हो गया था।

अपडेट- दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला, 14 शव भी हुए बरामद
X

काठमांडू। नेपाल के तारा एयर विमान के दुर्घटनास्थल से सोमवार को 14 शव बरामद किए गए, जो रविवार को चार भारतीयों सहित 22 लोगों के साथ लापता हो गया था। स्थानीय अखबार काठमांडू पोस्ट ने बचावकर्मियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि बचावकर्मियों ने तारा एयर के दुर्घटनास्थल से 14 शव निकाले और अन्य के अवशेषों की तलाश की जा रही है। नेपाल सेना ने कहा कि विमान के लापता होने के करीब 20 घंटे बाद विमान का मलबा मिला। देश के उत्तर-पश्चिमी भाग में मस्टैंग जिले के थासांग के सानो स्वरे भीर में 14,500 फीट की ऊंचाई पर मलबा मिला है। नेपाल सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने ट्वीट किया, खोज व बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का पता लगा लिया है। तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बचावकर्मियों से मिली जानकारी के आधार पर कहा कि अभी तक 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं। श्री बरतौला ने कहा कि पहाड़ से टकराने के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पूरे पहाड़ी पर शव बिखरे पड़े हैं। मस्टैंग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि यारशगुम्बा ;कैटरपिलर कवकद्ध इकट्ठा करने गए स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी की मदद से दुर्घटनास्थल का पता लगाया गया। रविवार को मौसम खराब होने की वजह से खोज और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका। नेपाल सेना ने रविवार शाम बताया था कि अंधेरे और खराब मौसम के कारण खोज और बचाव अभियान को रोक दिया हैं। आज सुबह हवाई और जमीनी स्तर पर फिर से खोज अभियान शुरू किया गया था। उल्लेखनीय है कि पोखरा हवाई अड्डे से उड़ा तारा एयर का ट्विन ऑटर विमान रविवार सुबह लापता हो गया था। विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। एयरलाइंस कंपनी के मुताबिक यात्रियों में 13 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन नागरिक शामिल हैं।

Next Story