संसद के 718 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए
X
Shivam Jain12 Jan 2022 9:49 PM IST
नई दिल्ली। संसद भवन के 700 से अधिक अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बजट सत्र पर खतरा मंडरा रहा है। इनमें से अधिकांश असिम्प्टोमैटिक पाए गए हैं।
संसद के अधिकारी 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले कोरोना के प्रसार को लेकर चिंतित हैं। राज्यसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 4 दिसंबर से अब तक संसद भवन परिसर में परीक्षण किए गए लोगों में से 718 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें राज्यसभा सचिवालय के 204 कर्मचारी भी शामिल हैं। बाकी लोकसभा सचिवालय और संसद से संबंधित अन्य सेवाओं से हैं। ऐसे में बजट सत्र को लेकर संशय बढ गया है।
Next Story