हरा पटका त्यागकर मांगेराम त्यागी हुए भगवाधारी!
मंत्री अनिल कुमार ने त्यागी समाज के नेता की सीएम योगी से कराई मुलाकात, मंत्री कपिल देव और संजीव के खिलाफ कर चुके प्रचार
मुजफ्फरनगर। लखनऊ में हुई एक मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर ने मुजफ्फरनगर में सियासी हलचल पैदा कर दी है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के खिलाफ मुखर होकर प्रचार करने के साथ ही मंत्री कपिल देव और पूर्व मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोलकर उनके विरोध में सार्वजनिक मंचों से बयानबाजी करने वाले त्यागी समाज के प्रमुख नेता मांगेराम त्यागी अब हरा पटका छोड़कर भगवाधारी हो गये हैं। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने शुक्रवार को मांगेराम त्यागी की सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कराई। इस तस्वीर को लेकर मुजफ्फरनगर में नई सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही मांगेराम त्यागी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ भी मुलाकात कर इन सरगर्मियों को और हवा देने का काम किया।
मुजफ्फरनगर में मांगेराम त्यागी ने भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही नेताओं के खिलाफ कई बार सार्वजनिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुए गंभीर आरोप लगाये हैं। खतौली विधानसभा में हुए उपचुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी मांगेराम त्यागी ने भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ मुखर होकर प्रचार किया। लोकसभा में संजीव बालियान और खतौली उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर वो दावा करते रहे हैं कि त्यागी समाज के विरोध के कारण ही यह हार मिली है। कई बार वो मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लेकर भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं और एक बार तो उनके आवास पर ही घेराव करते हुए पंचायत करने का भी ऐलान कर दिया था। भाजपा से ऐसी अदावत के बावजूद भी मांगेराम त्यागी अब खुद भाजपाई होते नजर आ रहे हैं। यहां तक की खतौली उपचुनाव में मांगेराम त्यागी की पहल पर ही त्यागी समाज ने अपना प्रत्याशी भाजपा के खिलाफ मैदान में उतारा था।
दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई। इसमें मांगेराम त्यागी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समक्ष भगवा पटका पहने बैठे नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर खुद सीएम योगी ऑफिस अकाउंट से सोशल साइट एक्स पर भी पोस्ट की गई। उनके साथ योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भी मौजूद हैं। उन्होंने भी अपने एक्स अकाउंट पर इस तस्वीर को साझा करते हुए जानकारी दी है कि आज उनके द्वारा लखनऊ स्थित सीएम आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई, इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी और रालोद के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर भी मौजूद रहे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी होने के साथ ही मुजफ्फरनगर में राजनीतिक सरगर्मी और चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि जिस मांगेराम त्यागी ने चुनावों के साथ ही अन्य मौकों पर भाजपा के खिलाफ पूरी मोर्चाबंदी की, उनका सीएम योगी के साथ मिलना और एक किसान नेता के रूप में हरदम गले में हरा पटका पहनकर रखने वाले मांगेराम त्यागी के बदन पर भगवा पटका दिखाई देने का मतलब क्या है? इस सवाल का जवाब हालांकि साफतौर पर नहीं मिल पाया, लेकिन लोगों ने दावा किया है कि अब मांगेराम त्यागी भाजपाई हो गये हैं। इस तस्वीर को लेकर भाजपाइयों के खेमे में भी हलचल मची नजर आ रही है।
सीएम योगी के समक्ष बढ़ रहा मंत्री अनिल का कद, निभा रहे गठबंधन धर्म
मांगेराम त्यागी की सीएम योगी से मुलाकात और उनके गले में भगवा पटका, कई मायनों में वेस्ट यूपी में भाजपा के लिए लाभकारी होने का इशारा भी कर रहा है। इस एक तस्वीर ने यह भी साफ कर दिया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद मुखिया केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी के समक्ष मंत्री अनिल कुमार का कद बढ़ रहा है। जिस प्रकार से वो गठबंधन के हितों को लेकर काम कर रहे हैं यह तस्वीर उसी प्रयास का एक हिस्सा है। वक्फ बिल कानून बनने के बाद उन्होंने रालोद की भूमिका को मुस्लिमों के बीच सकारात्मक नजरिये से पहंचाने के साथ ही मुस्लिमों को जोड़ने का काम किया तो वहीं एनडीए सरकारों की नीतियों को भी वो जन जन तक पहुंचाने में दिन रात जुटे हैं। डॉ. अम्बेडकर की 134वीं जयंती के कार्यक्रम में उन्होंने सरकार के संदेश को सार्थक कर जनता तक पहुंचाकर दिखाया।
मंत्री अनिल कुमार ने सीएम योगी को दिया शुकतीर्थ आने का निमंत्रण
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सीएम योगी से उनके आवास पर सामान्य मुलाकात की, कोई विशेष कारण नहीं रहा। मांगेराम त्यागी भी उनके साथ गए थे, उन्होंने पार्टी ज्वाइन नहीं की हैै। मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि पिछले दिनों शुकतीर्थ स्थित समनदास आश्रम के लोग उनसे मिले थे और उन्होंने आग्रह किया था कि 10 जून को संत शिरोमणी सतगुरू रविदास समनदास सतगुरू आश्रम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन भक्तों के लिए कराने का प्रबंध किया जाये। यही आग्रह लेकर वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे और संतों का निमंत्रण पत्र उनको सौंपते हुए शुकतीर्थ आगमन का आग्रह किया था, जिसे सीएम योगी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पूर्ण भरोसा दिया कि वो इस समागम में हिस्सा लेंगे।