undefined

जिला अस्पताल में कुत्तों की पिटाई पर डीएम सख्त, जांच के आदेश

सीएमएस डा. संजय वर्मा के नेतृत्व में गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति, पांच दिन में देनी होगी रिपोर्ट

जिला अस्पताल में कुत्तों की पिटाई पर डीएम सख्त, जांच के आदेश
X

मुजफ्फरनगर। जिला महिला और पुरुष अस्पताल के परिसर में कुत्तों की पिटाई करने के मामले में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शिकायत को सख्ती से लेते हुए जांच करने के आदेश दिये। डीएम के आदेश पर सीएमएस ने प्रकरण की जांच के लिए अपनी अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित करते हुए पांच दिन में रिपोर्ट तलब की है। इसमें कुत्तों की पिटाई को लेकर लोगों से तीन दिन में समिति के समक्ष साक्ष्य उपलब्ध कराने का समय भी निर्धारित किया गया है।

बता दें कि 14 फरवरी के दिन जिला अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों के आतंक से मरीजों और तीमारदारों को बचाने के लिए वहां के कुछ कर्मचारियों ने कुत्तों को पकड़कर उनको दूर ले जाकर छोड़ दिया था। इस मामले में अरविन्द शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी भरतिया कालोनी के द्वारा सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया से मिलकर शिकायत करते हुए कुत्तों के साथ क्रूरता किये जाने पर नाराजगी प्रकट की और मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की थी। उनके द्वारा शहर कोतवाली में भी तहरीर देते हुए दो कर्मचारी और एक फार्मासिस्ट के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की थी, लेकिन प्रकरण में कुछ कार्यवाही नहीं होने पर उनके द्वारा मेनका गांधी के एनजीओ को शिकायत की गई, जहां से मामले में डीएम उमेश मिश्रा केा शिकायत मिली तो डीएम ने सख्त आदेश जारी करते हुए सीएमएस डॉ. संजय वर्मा से जांच रिपोर्ट तलब की है।

सीएमएस ने बताया कि जिला चिकित्सालय पुरूष एंव जिला महिला चिकित्सालय महिला परिसर में विगत दिनों कुत्तों को मारने-पीटने की घटना प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी द्वारा दिए गये निर्देशानुसार जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई। इसमें सीएमएस डॉ. संजय कुमार वर्मा अध्यक्ष के साथ ही सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय द्वारा नामित चिकित्सा अधिकारी और सीएमओ द्वारा नामित एसीएमओ स्तरीय अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। बताया कि कुत्तों को मारने-पीटने के संबंध में जो भी व्यक्ति, एवं कर्मचारी कोई साक्ष्य या ब्यान प्रस्तुत करना चाहे तो वह समिति के सम्मुख 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत कर सकता है। इस विषय में जांच कर अपनी आख्या 05 दिन के अन्दर समिति प्रस्तुत करेगी।

Next Story