undefined

शामली में कोरोना के कारण कैराना कोर्ट बंद

शामली जनपद में जिला अदालत में कार्यरत 3 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला जज ने आदेश जारी किया है

शामली में कोरोना के कारण कैराना कोर्ट बंद
X

शामली। जनपद में कोरोना संक्रमण कहीं मुश्किल चुनौती लगातार पेश कर रहा है अब कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में न्यायिक कामकाज भी प्रभावित हुआ है जिला कचहरी में 3 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला जज द्वारा 2 दिन के लिए अदालत परिसर को बंद करा दिया गया है।


इसके साथ ही परिसर को सैनिटाइज कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं जिला जज ने इस 2 दिन की बंदी के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालतों में कामकाज करने के निर्देश दिए हैं।

जिला जज डॉ अजय कुमार द्वितीय ने कचहरी परिसर में कार्यरत एक लिपिक और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद 2 सितंबर तक कैराना कोर्ट परिसर को बंद करने के आदेश जारी किए हैं इसके साथ ही उन्होंने परिसर को सैनिटाइज कराने के निर्देश भी दिए हैं।


उनके आदेश के अनुसार 2 दिन की बंदी के दौरान कैराना कोर्ट मैं स्थित जिला जज वे अपर जिला जज अदालतों के साथ ही अन्य अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई की जाएगी इसके लिए उनके द्वारा अलग-अलग अदालतों ऑनलाइन लिंक भी अपने आदेश पत्र में जारी किया है।




Next Story