संगीनों के साये में होगा खतौली उपचुनाव
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर एसएसपी ने चुनाव सेल में की समीक्षा, 10 कंपनी पैरा मिलिट्री, एक कंपनी पीएसी और पांच थानों की फोर्स सक्रिय, अभी तक 242 गिरफ्तारी, 2316 मुचलका पाबंद
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन करने के लिए की गई व्यवस्था को परखने के लिए एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा शुक्रवार को चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस की तैयारियों के अनुसार खतौली उपचुनाव में सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, इसमें 10 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ तीन कंपनी पीएसी बल के जवानों को क्षेत्र में उतारा गया है, अभी पांच थानों की फोर्स को दिन रात सक्रिय किया गया है। कुल मिलाकर खतौली उपचुनाव संगीनों के साये में संपन्न कराने की तैयारी है। वहीं आज जिलाधिकारी कार्यालय पर खतौली उपचुनाव के प्रेक्षक से भी एसएसपी विनीत जायसवाल ने मुलाकात की और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की जानकारी दी।
खतौली विधानसभा उप-चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 08 नवंबर को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी। आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आज एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग करते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। एसएसपी ने विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवही की जानकारी ली। इसमें बताया गया कि धारा 107/116 के अन्तर्गत 10182 लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा 107/116 का उल्लंघन करने वाले 2316 लोगो को धारा 116;3द्ध में मुचलका पाबन्द कराया गया है। जनपद पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए 242 वारण्टियों को गिरफ्तार कर पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में 64 लोगो के विरू( गुण्डा एक्ट व 19 लोगो के विरु( गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु SSP मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।#UPPolice pic.twitter.com/7p9xBjvb9x
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) November 25, 2022
पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय बार्डरों पर अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन आदि की रोकथात हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अब तक कुल 196 लीटर अवैध देशी शराब जिसकी कीमत करीब 41,400 रूपये बरामद की गई, साथ ही 11 किलोग्राम मादक पदार्थ ;गांजाद्ध जिसकी कीमत करीब 1,10,000 रूपये बरामद किया है। सुरक्षा के लिए खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर, रतनपुरी, सिखेडा, जानसठ में प्रतिदिन 05 कम्पनी आईटीबीपी, 05 कम्पनी सीआईएसएफ तथा 03 कम्पनी पीएसी द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का उददेश्य चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना एवं साथ ही आम जन-मानस को भयमुक्त, सुरक्षित एवं शांतिप्रिय वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। फ्लैग मार्च के दौरान जनपदीय पुलिस बल द्वारा आम जन-मानस से आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।