undefined

20 दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं

Loss of crores due to fire in 20 shops, no loss of life

20 दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं
X

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार को तड़के आग लगने से कम से कम 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं, दुकानों मंे आग लगने से दुकानदारों को लाखों रूपये का नुसान हुआ है। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मली है। एक अग्निशमन आधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिकए घटना बगनान सेंट्रल बस स्टैंड से सटे रजिस्ट्री गली इलाके में हुई। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी के मुताबिकए पुलिस को संदेह है कि पहले शार्ट सर्किट की वजह से आग एक दुकान में लगी जो अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में फैल गई। दुकानदारों ने इस घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का दावा किया है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी है।

Next Story