undefined

8.56 करोड़ रुपये से वर्ल्ड क्लास बनेगा मुजफ्फरनगर स्पोर्ट्स स्टेडियमः कपिल देव

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और कार्यदायी संस्था के इंजीनियिरों के साथ किया स्टेडियम का निरीक्षण

8.56 करोड़ रुपये से वर्ल्ड क्लास बनेगा मुजफ्फरनगर स्पोर्ट्स स्टेडियमः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के युवाओं में खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारोत्तोलन एवं जिमनास्टिक हॉल, वालीवॉल कोर्ट, जिमहॉल एवं बैडिमंटन हॉल के जीर्णाेद्धार हेतु नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। मंत्री कपिल देव ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं द्वारा यहाँ आवश्यक उपकरणों, मशीनों, संरचनाओं का निर्माण कराये जाने की मांग की जा रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने खेल विभाग और मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए आवश्यकता के अनुसार कार्य कराये जाने का प्रस्ताव भेजा था।


8.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी व खेल मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव का आभार व्यक्त किया और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जिला क्रीडा अधिकारी व कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस की अभियंताओं को निर्देश देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि यहाँ आवश्यकता और स्थान की उपलब्धता के अनुरूप स्टेडियम का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें और कोई भी कार्य शेष ना रहे।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि स्टेडियम के जीर्णाेद्धार के बाद क्षेत्र की युवा शक्ति को एक नई दिशा और मार्गदर्शन मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने युवा साथियों से आह्वान किया कि अपनी शारीरिक और मानसिक गतिशीलता से जनपद का नाम रोशन करें और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज एससी कुलश्रेष्ठ, वार्ड सभासद सतीश कुकरेजा, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, सागर वत्स, विकास बालियान, पंकज माहेश्वरी, डॉ. जीत सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

स्टेडियम से कबड्डी खिलाड़ियों को मंत्री कपिल देव ने किया रवाना

मुजफ्फरनगर। ओपन स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिला स्तर पर महिला कबड्डी खिलाड़ियों का शुक्रवार को ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें जनपद भर से महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खुद को साबित किया। चयनित खिलाड़ियों से मिलकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम उमेश मिश्रा ने उनको प्रोत्साहित किया तथा जीत की शुभकामना के साथ सम्मानित करते हुए रवाना किया।


उप क्रीडाधिकारी भूपेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि खेल निदेशायल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद मथुरा में 10 से 12 फरवरी तक ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। इसमें जिला खेल विभाग द्वारा प्रतिभाग करने के लिए जनपद स्तरीय टीम का चयन किया गया है। इसके लिए शुक्रवार स्टेडियम पर ट्रायल मैच का आयोजन किया गया, इसमें जनपद भर से चुनिंदा सीनियर महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया। ट्रायल के बाद वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी गौरव कुमार, मनीष शर्मा और रेनू रानी द्वारा प्रदर्शन के आधार पर महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें रूपा, आरती, वंशिका, सोनम, साक्षी, शबनम, निखत, साक्षी, अलीशा, निधि, ज्योति और प्रियांशी के साथ ही अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में वंशिका कुमारी शामिल हैं। जनपद स्तरीय कबड्डी टीम में चयनित इन खिलाड़ियों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम उमेश मिश्रा ने प्रोत्साहित करते हुए उनको प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए सम्मानित कर मथुरा के लिए रवाना किया गया।

Next Story