undefined

सोमवार को एनएच-58 पर सोच-समझकर निकले, भाकियू के ट्रैक्टर मार्च में ये रहेगी व्यवस्था...

हरिद्वार से लेकर दिल्ली के गाजीपुर बाॅर्डर तक किसानों से हाईवे पर एक साइड अपने ट्रैक्टरों और दूसरे वाहनों से श्रृंखला बनाकर रोष प्रदर्शन करने की तैयारी

सोमवार को एनएच-58 पर सोच-समझकर निकले, भाकियू के ट्रैक्टर मार्च में ये रहेगी व्यवस्था...
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से 26 फरवरी सोमवार को पंजाब और हरियाणा से शुरू हुए संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसानों और ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली देहरादून हाईवे पर उतर जायेंगे। ऐसे में आपको भी दिल्ली से देहरादून के बीच हाईवे पर सफर करने के लिए गंभीर रूप से सोच विचार करना होगा, क्योंकि कई स्थानों पर किसानों की योजना हाईवे को पूरी तरह से जाम करने की है, जबकि भाकियू शीर्ष नेतृत्व ने केवल एक साइड की सड़क पर ही प्रदर्शन का आह्नान किया जायेगा।

भारतीय किसान यूनियन ने दो दिवसीय दिल्ली कूच ट्रैक्टर मार्च का ऐलान 17 फरवरी को सिसौली किसान भवन की मासिक पंचायत में किया था। 26 और 27 फरवरी को हरिद्वार से लेकर दिल्ली के गाजीपुर बाॅर्डर तक किसानों से हाईवे पर एक साइड अपने ट्रैक्टरों और दूसरे वाहनों से श्रृंखला बनाकर रोष प्रदर्शन करने की तैयारी की गयी है। मुजफ्फरनगर जनपद के भाकियू अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि भूराहेडी से भंगेला चेकपोस्ट तक जिला का किसान अपने खेत छोड़कर ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर निकलेगा और एक साइड पूरी तरह से जाम रहेगी। हम हाईवे पर यातायात बंद नहीं करेंगे। आवागमन के लिए एक साइड खुली छोड़ी जायेगी। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी दे दी गई है। दो दिन यह प्रदर्शन चलेगा, यदि शीर्ष नेतृत्व का आदेश हुआ तो यहीं से किसान दिल्ली की ओर कूच करने का काम करेंगे। आज भी उनके द्वारा कई गांवों में पहुंचकर इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसानों से सम्पर्क किया गया।


वहीं मेरठ में किसान ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर निकलेंगे और जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की तैयारी को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चैधरी ने गांव-गांव जाकर बैठक की ओर कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में हाईवे पर पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हाईवे पर प्रदर्शन किया जाएगा और विश्व व्यापार संगठन का पुतला दहन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान शहर में चार जगहों पर हाईवे पर जाम लगाएंगे। चार जगह कौन सी होंगी, इस विषय में आज निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बब्लू सिसौला, हर्ष, प्रदीप, प्रिंस, वीर सिंह, अरुण, सौरभ, बूटी चेयरमैन, हरेंद्र, विनेश, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार से मेरठ तक निगरानी करेंगे नरेश टिकैत, राकेश और गौरव भी होंगे शामिल


भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली देहरादून हाईवे पर संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन के लिए सोमवार को होने जा रहे हाईवे टैªक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ हरिद्वार से गाजीपुर बाॅर्डर तक आंदोलन की निगरानी करेंगे। इसके साथ ही इस प्रदर्शन में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एसकेएम के नेता चौ. राकेश टिकैत के अलावा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. गौरव टिकैत भी दूसरे पदाधिकारियों के साथ शामिल होंगे। चरण सिंह टिकैत भी अपनी टीम के साथ इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि अभी शीर्ष पदाधिकारियों के प्वाइंट तय नहीं हुए हैं। राकेश टिकैत मेरठ भी जा सकते हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत दिखायेगी भाकियू

26 और 27 फरवरी के टैªक्टर मार्च प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरिद्वार से दिल्ली बाॅर्डर तक किसानों को सड़क पर उतारने की तैयारी कर चुकी है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाकियू अपनी संगठनात्मक शक्ति का पूरा पूरा प्रदर्शन करेगी। भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में केन्द्रीय कार्यालय के दिशा निर्देश अनुसार सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों, किसान एवं मजदूर भाइयों को सम्मान सहित सूचित कर दिया गया हैं कि 26 फरवरी की सुबह 10 बजे ट्रैक्टर मार्च पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभावी ढंग से होगा। इसमें उनके नेतृत्व में जेवर से दनकौर यमुना एक्सप्रेसवे सिलारपुर अंडरपास पर यूनियन कार्यकर्ता और किसान भारी संख्या में इकट्ठा होकर जीरो प्वाइंट नोएडा दिल्ली एक्सप्रेस वे पर पहुंचेंगी और सड़क की एक लाइन में शांतिप्रिय तरीका से अनुशासन में रहकर मार्च करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ता और किसानों से अपने अपने ट्रेक्टर ट्राॅली लेकर समय से पहुंचने और हाईवे पर ही नाश्ता करने की अपील की है।

Next Story