undefined

बिजली आंदोलन-4 बजे से पावर आफिसर्स एसोसिएशन का भी बहिष्कार शुरू

बिजली आंदोलन-4 बजे से पावर आफिसर्स एसोसिएशन का भी बहिष्कार शुरू
X

लखनऊ। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्नान पर सोमवार से शुरू हुई कार्य बहिष्कार आंदोलन की शक्ति मंगलवार को दूसरे दिन और भी अधिक बढ़ती नजर आयी।


इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर राज्य की राजधानी पर पड़ा है और यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद सहित करीब तीन दर्जन मंत्रियों, विधायकों और सरकारी गेस्ट हाउसों के साथ ही विभागों की बत्ती गुल है। अब इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश पावर आफिसर्स एसोसिएशन भी कूद पड़ा है। 4 बजे से विद्युत अफसरों का यह बड़ा संगठन भी इस आंदोलन का हिस्सा बन गया है।

अफसरों के कार्य बहिष्कार पर चले जाने के कारण प्रदेश में बिजली किल्लत की आशंका और बढ़ गयी है और ऐसे में राज्य सरकार में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार के साथ ही जनता की भी मुसीबत बढ़ गयी हैं।

Next Story