वीडियो वायरल-प्रणव और उमेश के सियासी द्वंद्व में कूदे राकेश टिकैत
सपा नेता राकेश शर्मा और इलम सिंह गुर्जर को समझौता कराने के लिए उत्तराखंड भेजा, कहा-निपटारे के लिए समाज आगे आये
मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश शर्मा के बीच पैदा हुए विवाद के बाद बन रहे सामाजिक टकराव के हालातों के बीच अब समझौता की पहल की गई है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इस सामाजिक समझौते के प्रयास में कूद पड़े हैं। उन्होंने समाज से जहां दोनों नेताओं के बीच टकराव को निपटाने के लिए आगे आने का आह्नान किया, वहीं समाजवादी पार्टी से ब्राह्मण और गुर्जर समाज के दो नेताओं को समझौता कराने की जिम्मेदारी देकर उत्तराखंड भेजा है।
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक खानपुर उमेश शर्मा के बीच हुए विवाद के बाद सामाजिक तनाव और विवाद देखते हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत ने समझौते की पहल की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसी भी लड़ाई में बिचौलिया होना जरूरी है। दो ताकतवर लोगों की लड़ाई को निपटाने में समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। समाज में बंटवारा होना अच्छा नहीं है। इस मामले का यहीं पर निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों लोग विवाद को छोड़कर समाज और जनता के लिए अपना.अपना काम करें। जब चुनाव आयेगा तो जनता के बीच जायें और जनता का समर्थन हासिल करने का काम करें। हमने भी समाज को जोड़ने के लिए मामले के निपटारे की पहल की है। जो दोनों के बीच हुआ और इसके बाद इस निजी विवाद को जिस तरह से सामाजिक बना दिया गया, इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। हमने कुछ लोगों को समझौता प्रस्ताव लेकर दोनों के पास भेजा है, हम भी खुद दोनों नेताओं से मिलकर समाज के साथ बैठकर इस विवाद को निपटाने का काम करेंगे। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी बात की जायेगी।
वहीं बताया गया कि किसान नेता राकेश टिकैत की पहल पर सपा के राष्ट्रीय सचिव और ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेता राकेश शर्मा तथा सपा के वरिष्ठ नेता और गुर्जर समाज में प्रभाव रखने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर खानपुर विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक प्रणव सिंह का समझौता करने के प्रयास के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना हो गये। इन दोनों नेताओ ंने मीडिया को बताया यह जो प्रकरण चल रहा है, यह गलत दिशा की ओर जा रहा है और समाज में विवाद बढ़ रहा है। हम दोनों ही राकेश टिकैत की पहल पर हरिद्वार जा रहे हैं। वहां पर दोनों से ही वार्ता करेंगे। हम समझौता कराकर यह टकराव टालने का प्रयास करेंगे। दोनों ही पक्षों की ओर से पंचायत हो चुकी है। अब हम इसमें दोनों ही पक्षों से वार्ता कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। समाज के लोगों को भी जोड़ा जायेगा। दोपहर बाद लक्सर रंग महल पहंुचकर राकेश शर्मा और इलम सिंह गुर्जर ने समाज के दूसरे लोगों के साथ प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी से मुलाकात की। इसी बीच राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे गये थे। इससे पहले सवेरे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो जारी करते हुए समाज के लोगों से इस विवाद को शांत करने के लिए आगे आने की अपील की थी।